'Atal Asthi Kalash Yatra' में हंसने वाले Ministers की लगेगी क्लास, Delhi हुए तलब | वनइंडिया हिंदी

2018-08-25 1

Action on the Minister who laughs at the Kalash Yatra, BJP President Amit Shah called Delhi.After the minister Brij Mohan Agarwal and Ajay Chandrakar, now the name of PWD Minister Rajesh Moonat has also been associated with those who are laughing.

#AtalAsthiKalashYatra #Chhattisgarh #AmitShah

प्रदेश में अटलजी की श्रद्धांजलि सभाओं में हंसी-ठिठोली करने वाले मंत्रियों और नेताओं को भाजपा नेतृत्व ने राखी के बाद दिल्ली तलब किया है। मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और अजय चंद्राकर के बाद अब पीडब्लूडी मंत्री राजेश मूणत का नाम भी ठहाके लगाने वालों में जुड़ गया है। राजेश मूणत बुधवार को जब एकात्म परिसर में राजनांदगांव के भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष अग्रवाल को अस्थि कलश सौंप रहे थे, तब वे हंसते हुए दिखाई दे रहे हैं।